साउथ इंडिया अपनी प्राकृतिक खूबसूरत, खानपान और रहन-सहन के तरीकों के लिए देश ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां पर घूमने के लिए कई सुंदर हिल स्टेशन हैं और इनमें से एक मुन्नार भी एक है. अगोडा की नई रिपोर्ट ने ‘Asias Top 8 Rural Escapes’ की लिस्ट जारी की है जिसमें मुन्नार का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में मलेशिया का कैमरून हाइलैंड्स, थाईलैंड में खाओ याई, इंडोनेशिया में पुंचाक, जापान में फ़िजकावागिचको, ताइवान में केंटिंग, वियतनाम में सापा और दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग का नाम शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक मुन्नार उन लोगों के लिए एक पसंदीदा हिल स्टेशन बनता जा रहा है जो सुंदर और प्रकृति से भरपूर जगह पर घूमने जाना पसंद करते हैं.
चारों तरफ पहाड़ियों और हरियाली से घिरा हुए मुन्नार घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाना का प्लान बना सकते हैं. यह केरल के इडुक्की जिले में स्थित है. यह पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है. इसे साउथ इंडिया का कश्मीर भी कहा जाता है. एगोडा के सर्वे ने 15 फरवरी से लेकर 15 अगस्त 2025 के बीच ट्रेवल से जुड़े सर्च को एनालाइज कर किया गया है. परिणाम में दिखा कि कमर्शियल स्पेसिस की बजाय लोग ऑफबीट और ऐसे जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं जहां उन्हें शांति मिले.
मुन्नार है दक्षिण भारत का स्वर्ग
रिपोर्ट बताती है कि आज के समय में ज्यादातर लोग शांति वाली जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. वह कमर्शियल अट्रैक्शन से ज्यादा गांव की सुंदरता की तलाश में रहते हैं. आजकल लोग सोलो ट्रैवल के कॉन्सेप्ट को ज्यादा समझते हैं, इस दौरान वह बैठकर आराम कर सकते हैं. जहां वेलनेस और कल्चर को समझने का मौका मिलता है.
मुन्नार के आसपास घूमने की फेमस जगहें
एराविकुलम नेशनल पार्क
एराविकुलम नेशनल पार्क केरल के इडुक्की जिले में स्थित है. यह मुन्नार से लगभग 13 किलोमीटर दूर है. लेकिन घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां से सड़क मार्ग से यहां जा सकते हैं. यहां लुप्तप्राय नीलगिरि तहर देखने को मिलेंगे. यह एक पहाड़ी बकरी है. इसकी प्रजाती की रक्षा करने के लिए इस नेशनल पार्क की स्थापना की गई थी.
मट्टुपेट्टी बांध और झील
मट्टुपेट्टी बांध और झील मुन्नार से लगभग 13 किमी दूर है. यह बांध पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. साथ ही शांत झील यहां पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं. यह फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन जगह है.
न्यायमाकड़
मुन्नार कोयंबटूर रोड पर स्थित न्यायमकड गैप एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. 1600 मीटर की ऊंचाई से गिरने वाले पानी की सुंदरता मन को मोह सकती है. यह एक बेहतरीन ट्रैकिंग और पिकनिक स्थल है. जिन लोगों को ट्रैकिंग पसंद है वह यहां जा सकते हैं.
इसके अलावा मुन्नार में इको पॉइंट,पुथांडुव्यू पॉइंट, अनामुडी पीक, वंडर वैली एडवेंचर और मनोरंजन पार्क जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां पर आपको परिवार और दोस्तों के साथ शांति से समय बिताने का मौका मिल सकता है.
