September Long Weekend 2025: वीकेंड का इंताजर तो अमूमन लोगों को रहता है. 5-6 दिन की ऑफिस और कॉलेज जाने के बाद मन ऊब सा जाता है. ऐसे में दिल करता है कि कहीं बाहर घूम आएं. ट्रिप के लिए अगर लॉन्ग वीकेंड मिल जाए तो उससे बढ़िया क्या ही है. इस बार सितंबर के पहले ही वीक में लॉन्ग वीकेंड आ रहा है, जो घूमने जाने के लिए परफेक्ट समय है. 5 तारीख को टीचर्स डे की छुट्टी और शनिवार-रविवार मिलाकर 3 दिन का वीकेंड आ रहा है.
शहर के बाहर 3 दिन की ट्रिप करने के लिए ये बेस्ट मौका है. अगर आप भी ट्रैवल लवर हैं या सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं. अगर आप लखनऊ में रहते हैं और इस लॉन्ग वीकेंड ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो चलिए आपको कुछ बेस्ट जगह बताते हैं, जो इस मौसम में जाने के लिए परफेक्ट हैं.
चित्रकूट का बनाएं प्लान
लखनऊ से 3 दिन की ट्रिप पर जाने के लिए चित्रकूट एक बढ़िया ऑप्शन है. ये लखनऊ से करीब 230 किलोमीटर दूर है. यहां सिर्फ आपको नेचर ही नहीं बल्कि धार्मिक जगहें भी देखने को मिलेंगी. मान्यता है कि यहां भगवान श्रीराम ने वनवास के कुछ साल यहां बिताए थें. यहां आप राम घाट, कामदगिरी पर्वत, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
नैनीताल भी है बढ़िया ऑप्शन
अगर आर हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो नैनीताल एक अच्छा ऑप्शन है. ये छोटा सा शहर अपनी खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाता है. लखनऊ से नैनीताल की दूरी 402 किलोमीटर है. सितंबर के मौसम में तो यहां मौसम में भी काफी सुहावना रहता है, जिसकी वजह से झीलों का नजारा देखने लायक होता है. यहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं और नैनी झील, इको केव, नौकुचियाताल और राजभवन जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
पिथौरागढ़ कर की ट्रिप करें प्लान
लखनऊ से 3 दिन की ट्रिप के लिए आप पिथौरागढ़ भी जा सकते हैं. ये एक बेहद खूबसूरत जगह है. इसे मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है. लखनऊ से पिथौरागढ़ की दूरी करीब 446 किलोमीटर है. यहां आपको नेचर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. धार्मिक आस्था से भी ये जगह काफी बढ़िया है. यहां कई मंदिर हैं, जहां आप माथा टेक सकते हैं. जिसमें कैलाश आश्रम, चांडक रिजर्व फॉरेस्ट, मोस्तमानु मंदिर, कामाख्या मंदिर, महाराजके मंदिर, कपिलेश्वर महादेव मंदिर शामिल हैं. इसके अलावा Askot Wildlife Sanctuary और पिथौरागढ़ किला भी घूम सकते हैं.
मध्य प्रदेश के रीवा में बिताएं वीकेंड
मध्य प्रदेश का रीवा लखनऊ से सिर्फ 275 किलोमीटर दूर है. ये जगह फैमिल, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ जाने के लिए काफी अच्छी है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. इसके अलावा यहां कई ऐतिहासिक इमारते भी हैं. यहां जाएं तो केवटी और बहुटी वाटरफॉल्स को देखना न भूलें. इसके अलावा रीवा किला और गवर्नमेंट म्यूजियम भी देखने लायक है.
