Hair Care Tips: दिशा पटानी की मां ने बताया हेयर फॉल रोकने का रामबाण इलाज, मिलेंगे ये फायदे

Hair Care Tips: आज कल अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से बालों की हेल्थ पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. कम उम्र में ही बालों का सफेद होना, झड़ना और रूख बाल होना एक आम समस्या बन गई है. महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही हेयर फॉल की दिक्कत देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग हेयर फॉल को रोकने के लिए मार्केट में मिल रहे कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने की वजह से कई बार मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है.

हेयर फॉल को रोकने के लिए घरेलू नुस्खे ही अक्सर कारगार साबित होते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की मां जिनकी उम्र 50 से कम नहीं होगी. इतनी उम्र में भी उनके बाल काले, घने और शाइनी नजर आते हैं. दिशा की मां के हेल्दी बालों का राज दिशा की बहन खुशबू पटानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिशा की मां हेयर फॉल के लिए हेयर ऑयल बनाती हुई नजर आ रही हैं.

दिशा की बहन ने शेयर किया वीडियो

दिशा की बहन खुशबू पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के कैप्शन में खुशबू ने लिखा- “मेरी मां के बालों का राज रिवील हो गया है. अब नहीं होगा हेयर लॉस. हेयर ऑयल में भी मां का प्यार. ” वीडियो में खुशबू की मां पद्मा किचन में खड़ी हेयर ऑयल बनाती नजर आ रही हैं. चलिए जानते हैं कि इस हेयरफॉल कंट्रोल ऑयल के लिए हमे क्या-क्या चाहिए.

घर पर ऐसे बनाएं हेयरफॉल कंट्रोल ऑयल?

इसके लिए हमे चाहिए प्याज, करी पत्ता और हिबिस्कस के फूल, मेथी दाना और नारियल का तेल. अब एक पैन में नारियल तेल लें और उसमें मेथी दाने के साथ सभी इंग्रिडियंट्स को डाल दें. इसे करीब 15 से 20 मिनट के लिए अच्छे से पकाएं, ताकि सभी चीजों में मौजूद न्यूट्रिशन तेल में आ जाएं. ठंडा होने के बाद इसे एक बोतल में भर लें. हेयर वॉश के 2-3 घंटे पहले इस ऑयल से बालों की अच्छे से मसाज करें और फिर बालों को धो लें.

नेचुरल चीजों से बने इस हेयर ऑयल से मिलते हैं ये फायदे

प्याज बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को हेयर फॉलिकल्स को नरिश करते हैं. इसके अलावा ये बालों को ग्रोथ को बेहतर करते हैं. जिससे बालों की झड़ने की समस्या भी कम होती है. साथ ही बाल शाइनी और घने भी बनते हैं. इसके साथ ही करी पत्ता और गुड़हल के फूल में विटामिन, अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों को फंगल इंफेक्शन से भी बचाते हैं. हफ्ते में 1 बार इस तेल को लगाने से आपको जल्द ही रिलज्ट देखने को मिल जाएगा.

Leave a Reply